नाकाबंदी देख कार घुमाकर निकलने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने धरदबोचा

Seeing the blockade, the smuggler was trying to get out of the car, the police caught
Spread the love

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के गांव खखां में बुधवार को नशे में उपयोग होने वाली गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक ये गोलियां लेकर सीमावर्ती गांव खखां से निकला ही था कि पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रोक लिया। तलाशी में उसके पास 3900 नशे में उपयोग होने वाली गोलियां मिली। पुलिस ने गंगनहर की पटरी के किनारे मंगलवार देर रात नाका लगाया था। आधी रात के बाद इस इलाके में कार नजर आने पर पुलिस अलर्ट हुई। पुलिस को देखते ही आरोपी में कार घुमाने का प्रयास किया। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुमलकोट थाने के सीआई रामप्रताप ने बताया कि आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देख कार घुमाने का प्रयास किया। उस पर शक पुख्ता हो गया। वह कार घुमा पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। उससे वापस लौटने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर कार की डिग्गी की तलाशी ली गई तो नशे में उपयोग होने वाली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गांव खखां निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र जसवंतसिंह बताया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.