फ्रीज, फोन-टीवी कूलर सहित कई होम अप्लांसेस होंगे सस्ते

Spread the love

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने ऐसे सामानों की पूरी लिस्ट जारी की है. पंखे, कूलर, गीजर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है.वित्त मंत्रालय ने आम लोगों को बड़ी सौगात दी है. सरकार की पहल से अब मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर सहित कई होम अप्लायंसेस सस्ते हो जाएंगे. वित्त मंत्रालय ने ऐसे कई सामानों पर लगने वाली जीएसटी (त्रस्ञ्ज) दरों में भारी कटौती कर दी है. वित्त मंत्रालय ने ऐसे सामानों की पूरी लिस्ट जारी की है. पंखे, कूलर, गीजर आदि पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है.जीएसटी में बड़ी कटौती
घरेलू उपकरणों में मोबाइल फोन, रुश्वष्ठ बल्ब, टीवी, फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर लगने वाले जीएसटी (त्रस्ञ्ज) में बड़ी कटौती की है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, रुश्वष्ठ बल्ब, फ्रिज, क्कस्,वाशिंग मशीन पर लगने वाले 31.3 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत तक कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट करते हुई जानकारी शेयर की है.27 इंच या इससे कम साइज का टीवी होगा सस्ता जीएसटी की नई दर के मुताबिक, अगर आप 27 इंच या इससे कम साइज का टीवी खरीदेंगे तो आपको अब पहले के मुकाबले कम कीमत देनी होगी. वैसे देखा जाए तो ज्यादातर कंपनियां कम से कम 32 इंच या इससे ऊपर के साइज के टीवी की मैनुफैक्चरिंग करती हैं. 32 इंच या इससे ऊपर के साइज के टीवी पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. इनपर पहले की तरह ही 31.3 प्रतिशत जीएसटी लागू रहेगा.मोबाइल फोन के दाम भी घटेंगे
सरकार ने मोबाइल फोन पर लगने वाले त्रस्ञ्ज में भारी कटौती की है. पहले जीएसटी दर 31.3 प्रतिशत थी जिसे घटाकर अब 12 प्रतिशत तक कर दिया गया है. ऐसा होने के बाद मोबाइल फोन मैनुफैक्चरर्स दाम में कटौती कर सकती हैं. कुल मिलाकर अगर आप आने वाले फेस्टिव सीजन में मोबाइल फोन खरीदते हैं तो कम खर्च में खरीदारी हो जाएगी.

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In नई दिल्ली
Comments are closed.