


खाजूवाला। बीकानेर के खाजूवाला में युवती की गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को 72 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका।वहीं, पीडि़त परिवार ने शव लेने से इनकार करते हुए मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस ने दुष्कर्मियों को 3 दिन से थाने में बैठा रखा है, लेकिन गिरफ्तार नहीं दिखाई। रेंज आईजी ओम प्रकाश का तर्क है कि आरोपियों को निगरानी में रखा गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के इस व्यवहार को लेकर लोगों में आक्रोश है।इससे पहले बुधवार को समझौता होने के बाद गुरुवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया। शव लेने का समय आया तो पीडि़त परिवार ने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार और बर्खास्त करने पर ही शव उठाएंगे।इस मुद्दे को लेकर दिनभर आधा दर्जन से अधिक वार्ताएं हुईं। गुरुवार को दिनभर में आधा दर्जन से अधिक बार वार्ता का दौर चला, पर हल नहीं निकल सका। इधर, खाजूवाला थाने के 7 पुलिसकर्मियों सहित 13 का तबादला किया गया है। ये सभी तीन साल से एक ही थाने में थे।पोस्टमार्टम से खुलासा…अधिक रक्त बहने से हुई युवती की मौत गैंगरेप की शिकार दलित युवती की मौत प्रथम दृष्टया अधिक रक्त बहने से मानी जा रही है। मेडिकल बोर्ड ने गुरवार को शव का पोस्टमार्टम किया। उसका विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। मेडिकल टीम के सदस्यों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मृतका के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं।रेप के दौरान उसका काफी रक्त बहा है। ऐसा गैंगरेप में होता है। एक से अधिक लोग रेप करते हैं, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट को गहरी चोट पहुंचती है। हालांकि मृत्यु के कारणों को स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।युवती को कार में अस्पताल छोड़ कर भागे दुष्कर्मी
खाजूवाला में युवती के साथ मंगलवार दोपहर को गैंगरेप के बाद हालत बिगडऩे पर आरोपी दिनेश बिश्नोई और कांस्टेबल मनोज उसे कार में अस्पताल ले गए। नर्स और अटेंडेंट की मदद से उसे स्ट्रेचर पर डाला। मनोज ने अंदर जाकर स्थिति की जानकारी ली। कुछ ही देर में वह वापस बाहर आया और दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। डॉक्टरों के अनुसार युवती को अस्पताल लेकर आए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान बोले- एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर ही आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।