पिता की इस हरकत ने किया शर्मसार…

Late night contract looted at gunpoint, salesmen tied
Spread the love

जोधपुर। जोधपुर निवासी शराबी पिता जबरन अपनी नाबालिग बेटी को होटल में डांस करने के लिए भेजता था। वहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी हुआ, जिससे अब वह गर्भवती हो गई हैं। बेटी किसी तरह जान बचाकर अपने ननिहाल पहुंची, जहां उसकी मां रहती है। वहीं से लड़की ने पुलिस में शिकायत दी है। फिलहाल जोधपुर के मथानिया थाना में मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है। नाबालिग लड़की ने बताया है कि उसका पिता शराब का आदी है। पिछले 6-7 महीने से पिता उसको जैसलमेर में लंगा मांगणियार समुदाय के लोगों के साथ पार्टियों में भेजता था। इन पार्टियों में ही नाबालिग के साथ एक के बाद एक कई बार बदसलूकी हुई। ऐसी एक पार्टी में बेटी को भेजने के लिए पिता 5 से 8 हजार रुपये लेता था। मतलब पैसों का लालची पिता, इतने रुपये के लिए अपनी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ होने देता था। रिपोर्ट मे यह भी बताया गया है कि सोतैली मां हमेशा टोर्चर करती और यहां तक कि नाबालिग लड़की को बैचने का भी मानस बना लिया था। शिकायत में आगे कहा गया है कि होली के बाद एक दिन पिता ने किसी पार्टी में बेटी को भेजा, जहां उसके साथ गैंगरेप हुआ, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। शिकायत के मुताबिक, नाबालिग ने कई बार पिता से कहा कि उसे ऐसी पार्टियों में नहीं जाना, लेकिन पिता उसे पीटता और धमकी देता था कि वह किसी को कुछ ना बताए। अब 21 जून को भी पिता ने उसे किसी पार्टी में जाने का दबाव डाला थ। लड़की से जब यह सब सहा नहीं गया तो उसने अपनी बड़ी बहन को यह सब बताया। फिर किसी तरह दोनों बचकर ननिहाल केलावा कलां आ गईं। वहीं से पुलिस को शिकायत दी गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In जोधपुर

Leave a Reply