स्लीपर बस ने कुचला रामदेवरा पदयात्रियों को, 3 महिलाओं की मौत, 4 जने घायल

स्लीपर बस ने कुचला रामदेवरा पदयात्रियों को, 3 महिलाओं की मौत, 4 जने घायल
Spread the love

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में शनिवार सुबह एक प्राइवेट स्लीपर बस ने रामदेवरा (जैसलमेर) जा रहे जातरुओं (श्रद्धालुओं) के जत्थे को रौंद दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य जातरू घायल भी हुए हैं। मृतक महिलाएं बूंदी व टोंक जिले की हैं। हादसे जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में खारिया-मीठापुर के करीब सुबह 4.30 बजे हुआ। जैसलमेर के रामदेवरा में भाद्रपद महीने में मेला भरता है। जिसमें शामिल होने के लिए जातरू पैदल रामदेवरा पहुंच रहे हैं। जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर बिलाड़ा के पास सडक़ पर शनिवार सुबह पैदल चल रहे इन्हीं जातरुओं के जत्थे को स्लीपर कोच प्राइवेट बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। बिलाड़ा एसएचओ घेवर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह 4.35 बजे हुआ। नेशनल हाईवे बाइपास पर रामदेवरा यात्री पैदल जा रहे थे। इस दौरान जयपुर से आई स्लीपर बस ने पैदल जा रहे हैं यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज बिलाड़ा हॉस्पिटल में चल रहा है। मरने वालों में आशा (40) पत्नी भोमाजी निवासी नैनवां (बूंदी), बादाम देवी (35) पत्नी राजेश, निवासी राजनगर देवली (टोंक), प्रेम देवी (50) पत्नी रमेश निवासी देवली (टोंक) की मौत हो गई। इसके अलावा मनभर देवी निवासी हिंडोली बूंदी, हेमराज निवासी सीतापुरा टोंक, मीना निवासी नयाबास गोठड़ा टोंक और नेराजी देवी निवासी नैनवां बूंदी घायल हैं, जिनका बिलाड़ा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In जोधपुर
Comments are closed.