निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत, 40 मजदूर कर रहे हादसे के वक्त काम

Railway bridge under construction collapsed, 17 laborers died, 40 laborers were working at the time of accident
Spread the love

आइजोल। मिजोरम में बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई। राजधानी आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में यह हादसा हुआ है। घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरांग से जोडऩे वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। मिजोरम के सीएम जोराम थांगा ने हादसे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुल में कुल 4 पिलर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी ज्यादा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In दिल्ली
Comments are closed.