


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोना-चांदी की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 100 रुपये गिरकर 60,450 रुपये हो गया है, जो कि पहले 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोना की कीमत 55,400 रुपये है।
सोना के साथ चांदी कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। एक किलो चांदी का भाव 200 रुपये गिरकर 74,300 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 74,500 रुपये प्रति किलो था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना- चांदी का भाव क्या है?इस हफ्ते अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को लेकर बैठक की जानी है। इस कारण गोल्ड एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। गोल्ड की कीमत 0.02 प्रतिशत गिरकर 1,976.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सिल्वर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.59 प्रतिशत गिरकर 24.27 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है।अमेरिकी फेड के अलावा इस हफ्ते यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ जापान की भी मॉनेटरी पॉलिसी भी गोल्ड-सिल्वर की कीमत को प्रभावित करेगी।वायदा बाजार में सोना का भाव वायदा बाजार में आज सोना की कीमत में हल्की बढ़त देखने को मिली। सोना की कीमत 48 रुपये चढक़र 59,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोना के कॉन्ट्रैक्ट्स का टर्नओवर 14,187 लॉट्स का रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि सोना की कीमत में फ्रैश पॉजीशन बनने के कारण कीमतों में तेजी आई है।