राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश

Spread the love

भरतपुर। राजस्थान में रविवार को बादल जमकर बरसे। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। कुछ देर में तेज बरसात शुरू हुई और जगह-जगह पानी भर गया। बरसात से बचने के लिए जिसे जहां जगह मिली उसने वहीं शरण ली। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में तेज बरसात का अलर्ट मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी में दिन भर बादल छाए रहने के साथ मध्यम से तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जयपुर, झुंझुनू, टोंक, नागौर, चूरू, सीकर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In भरतपुर।
Comments are closed.