


बीकानेर। बुधवार को प्राप्त दूसरी रिपोर्ट में 22 पॉजीटिव आए हैं। यह पॉजिटिव सादुलगंज,गंगाशहर रोड़,सवाईसर चौहानो की मस्जिद,जेल रोड़,मुक्ताप्रसाद,पुरानी गिन्नाणी,जोगमाया मंदिर,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे,रंगोलाई महादेव के पास,मोहता चौक,लखोटिया चौक,हर्षो का चौक,विश्वकर्मा गेट,वैध मघाराम कॉलोनी,मंडाल चारणान,कोलायत वार्ड 15 क्षेत्रों से मिले हैं।