


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का मीटर तेजी से चल रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव रोगी और आए है। यह पॉजिटिव दम्माणी चौक के 2, रानीबाजार का 1,पुष्करणा स्टेडियम के पास से 1, नत्थूसर गेट का 1, बारहगुवाड का 1, बीएसएफ कैम्पस से 1 रोगी है।