


बीकानेर। एनएसयूआई के बैनर तले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवासी कूकणा के नेतृत्व में राजकीय डूंगर महाविद्यालय में चल रहे अनिश्चतकालीन छात्र सत्याग्रह आठवे दिन भी जारी रहा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने कहा की देश में निरंतर महामारी के मामले बढ़ रहें है वर्तमान में देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर के प्रतिदिन 80000 से अधिक पहुँच गये है लेकिन केंद्र सरकार अब भी छात्रविरोधी निर्णय पर अडिग है साथ ही कुकणा कहा की एक वर्ष पूर्व एसएससी के परीक्षार्थियों से तो आवेदन शुल्क लेकर केन्द्र सरकार ने अपना खज़़ाना भर लिया लेकिन सरकार का ध्यान बेरोजग़ार युवाओं को रोजग़ार देने के बजाय अपनी जिद्द को पूरा करने पर है जो की अतिनिंदनीय है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की इस महामारी के दौर में परीक्षाओं के आयोजन से परीक्षा केंद्रो पर अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि इस संक्रमण के दौर में परीक्षार्थी परीक्षाओं के आयोजन के पूर्ण विरोध में है लेकिन फिर भी केन्द्र की सरकार को देश के युवाओं के जीवन की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इस अवसर पर दिनेश कस्वा, गौरीशंकर, दीपक चारण आदि मौजूद रहे।