इन क्षेत्रों से आए 100 पॉजिटिव रोगी

Third report came on Wednesday so positive
Spread the love

बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है। जहां शनिवार को पहली रिपोर्ट में 100 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी सामने आए कोरोना संक्रमितों में मुरलीधर कॉलोनी, दम्माणी चौक, मुक्ताप्रसाद, जोशीवाड़ा, कोठारी कुआं, लालीमाई बगेची, पुरानी लाइन गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, विला नंबर 224 मंगलम रामदेव, किसमीदेसर, उपाध्याय कॉलोनी भीनासर, चौरडिय़ा चौक गंगाशहर, सादुलगंज, बागड़ी मोहल्ला, पूगल फांटा, कृष्णा विहार, तिलकनगर, शिवबाड़ी, अमरसर, पटेल नगर, धोबी तलाई, पुरानी रोशनी घर के पास, उदयरामसर, बड़ा बाजार, सर्वोदय बस्ती, पुरानी गिन्नाणी, जोड़ बिड़ कोटड़ी, गोकुल सर्किल, डागा मोहल्ला, पुष्करणा स्कूल के पास, धर्म नगर द्वार, महेश्वरी भवन, सिटी डिस्पेंसरी नंबर 3, पुष्करणा स्टेडियम के पास, रत्ताणी व्यासों का चौक, माजीसा की बाड़ी गोरमेंट प्रेस, गजनेर, रिको कॉलोनी बीछवाल, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, कालू बास श्रीडूंगरगढ़, सुदर्शना नगर, धोबी धोरा, सीविल लाइन, पारीक चौक, नत्थूसर बास, ललाणी व्यासों का चौक, जस्सूसर गेट के अंदर, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, जस्सूसर गेट, वैदों का चौक, निखिल नगर, दाऊजी रोड, वैद्य मघाराम कॉलोनी, बेणीसर बारी, आचार्यों की घाटी, नत्थूसर गेट के अंदर, भटड़ों का चौक, श्रीरामसर व कसाईयों की बारी क्षेत्र से हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply