राजनेताओं का वेतन काटे लेकिन सरकारी कर्मचारियों का वेतन काटना अनुचित

Cutting the salaries of politicians but cutting the salaries of government employees is unfair
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह द्वारा बीकानेर के जिला अध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में राज्य सरकार के कर्मचारियों का वेतन काटने के विरोध में आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से जोशी ने बताया कि कोविड-19 के बहाने से राज्य सरकार के कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश सरकार को वापस लेना चाहिए जोशी ने बताया कि पहले ही सरकार के कर्मचारी का मार्च महीने में 60 प्रतिशत 50 प्रतिशत 30 प्रतिशत वेतन स्थगित किया जो आज तक नहीं मिला साथ ही साथ राज्य के कर्मचारी पद अनुसार 5, 3, 2,1 दिन का वेतन कोविड-19 राहत कोष में जमा करवा चुके हैं ऐसी स्थिति में सरकार के कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्णय वापस लेना चाहिए। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य के समस्त कर्मचारियों ने कोविड-19 शुरुआती सर्वे से आज तक सभी स्तर के कार्य किए हैं। कोविड-19 ड्यूटी करने के बाद भी शिक्षकों के वेतन कटौती करना उचित नहीं है जबकि शिक्षकों ने 17 मई से 23 जून ग्रीष्मावकाश में भी कोविड-19 की ड्यूटी की। आर एस आर 92-बी के तहत ग्रीष्म अवकाश में कार्य के बदले उपार्जित अवकाश मिलता है अनेक आग्रह के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा उपार्जित अवकाश के आदेश नहीं किए गए। कोविड-19 के तहत नीजी विद्यालय के शिक्षक भी अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ बच्चों को ऑनलाइन अध्ययन करवा रहे हैं राज्य सरकार को इनके लिए भी कुछ निर्णय लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि वेतन कटौती का निर्णय वापस लिया जाए अन्यथा प्रदेशभर के शिक्षक आंदोलन करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply