अग्रवाल बने पापड़-भुजिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर पापड़-भुजिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल का मनोनयन सर्वसम्मति से बुधवार को किया गया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष घेवरचंद मुशरफ के आकस्मिक निधन पश्चात् योग्य उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया हेतू आज मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अग्रवाल को अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ नए सदस्यों का पंजीकरण करना, नए सदस्यों को जोडऩे पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। मुशरफ के निधन पश्चात् नई स्थितियों को देखते हुए ही वेदप्रकाश अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। एसोसिएशन का बैंक खाता खुलवाना एवं इसकी प्रक्रिया पूर्ण करने पर भी चर्चा हुई। इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर घेवरचंद मुशरफ को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। इस अवसर पर बीकानेर बड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), किशन बोथरा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, दाऊजी, रीतिकुमार पुरोहित, विकास दम्माणी, रोहित, जयकुमार भंसाली, महावीर, राजेश, विपिन मुशरफ, नवरतन, रोहित कच्छावा, आनंद गौड़, ओमप्रकाश, धीरज, विकास दम्माणी सहित अनेक व्यापारी-उद्योगपति मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply