


बीकानेर। जिला कोरोना की मार सहन कर रहा है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी अब क ोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में संक्रमित सामने आ रहे है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 21 नये संक्रमित केस मिले है। इनको मिलाकर अब जिले में 6193 पॉजिटिव हो चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर को आई पहली रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव मरीज सामने आए। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 21 पॉजिटिव इन इलाकों से आए है। गली नं. 4 रामपुरा बस्ती, सर्वादय बस्ती से 2, एमपी नगर से 3, विजय भैरु मार्केट मोहता चौक, सुथार की बड़ी गुवाड़ा, श्रीरामसर, जीवनाथ बगेची के पास, नयाशहर के पास 2,विश्वकर्मा गेट, काली जी मंदिर के पास से 2, जस्सूसर गेट, बेसिक कॉलोज, उदरामसर से 2, चौतीना कुंआ के पास से मरीज सामने आएं है।