कलक्टर मेहता ने थाने का रिकॉर्ड देखा, अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

Notice to 4 BLO for absentee voter list revision program
Spread the love

बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में ऑडिट पैरा का निस्तारण करने और भंडार का सत्यापन नियमों के तहत लगातार करने की बात कही उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी को समय-समय पर माननीय जनप्रतिनिधियों सांसद विधायक एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त होते हैं इज्जत पत्रों को अलग से एक रजिस्टर में संधारित किया जाए और पत्रों में आने वाले बातों की तत्काल निस्तारण कर सूचना भेजें। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को मजदूरी के भुगतान में विलंब नहीं होना चाहिए।

जिला कलक्टर मेहता ने उपखंड अधिकारी लूणकरणसर से कहा कि उनके क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण को लेकर जितने भी प्रकरण लंबित है उन सब का निस्तारण शीघ्र किया जाए। भूमि के मुआवजे की राशि काश्तकार को मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही प्रति सप्ताह उपखण्ड मुख्यालय पर पानी बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जाए। मेहता ने कहा कि उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करे की वे प्रतिदिन जनसुनवाई करें और जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर चढ़ाते हुए उनका निस्तारण किया जाए। साथ ही उनके न्यायालय में राजस्व और फौजदारी के जो पुराने प्रकरण चल रहे हैं उन सब का निस्तारण समय पर करने के लिए यह सुनिश्चित कर लें कि प्रतिदिन न्यायालय के कार्य में न्याय संगत निर्णय तत्काल किया जाए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि बैंक कृषि ऋण की वसूली और एलआरएक्ट के प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्र किया किया जाए।

इन गांवों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहनीवाला, काकड़वाल व रोझा दौरे पर रहे।  इस दौरान उन्होंने वहां स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। रोझा गांव के स्थानीय निवासियों ने बताया कि राजकीय महात्मा गंाधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बस स्टैण्ड तक जाने वाले आम रास्ता बंद होने की वजह से आम जन को आवागमन में परेशानी होती है।सहनीवाला के स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाॅली हाउस पर लम्बे समय से कोई कार्यवाही नही की जा रहीं है। मेहता ने मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को इन समस्याओं के  निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत सहनीवाला में किसानों के अभाव अभियोग सुने यहां के कुछ लोगों ने सहनीवाला से चुनाव बूथ को फूलदेसर की स्कूल में स्थान्तरित करने की मांग पर उप खण्ड अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने यहां जलदाय विभाग की क्षतिग्रस्त डिग्गी की ठीक और साफ करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग दीपक बंसल को दिए। उन्होंने यहां मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास तथा कोविड 19 के बारे में भी फीडबैक लिया साथ ही  उन्होंने यहां मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सहनीवाला में ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी अवलोकन किया और निर्देश दिए कि प्रार्थना सभा स्थल पर एक और टीन शेड बनाया जाए। उन्होंने इस स्कूल के लिए खेल मैदान की संभावनाएं तलाशने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। मेहता ने लूणकरणसर पंचायत समिति कार्यालय का भी प्रशासनिक निरीक्षण करते हुए विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो स्वीकृत आवास हैं वह सभी शीघ्र पूरे हो जाए। साथ ही विभिन्न योजनाओं में जिन कार्यकारी एजेंसियों को अग्रिम राशि दी गई है उन सब से यूसी और सीसी प्राप्त की जाए। प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथ साग, विकास अधिकारी भोम सिंह, तहसीलदार कनिष्क कटारिया, सामाजिक न्याय व अधिकारिता के उपनिदेशक एल.डी. पंवार तथा सीएमओ डाॅ. हीरनाथ सिद्ध को चिकित्सा स्वास्थ्य पानी बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

थाने का रिकॉर्ड जाँचा
लूणकरणसर में प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने थाने के रिकॉर्ड की जांच उपखंड कार्यालय में की यहां एक कैदी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण संपूर्ण रिकॉर्ड को उपखंड कार्यालय में ही मंगवा कर देखा। उन्होंने कहा कि जमानती, स्थाई, गिरफ्तारी वारण्टों का प्रतिशत एवं मालखाना निस्तारण का प्रतिशत बढाया जाए। आम्र्स रजिस्टर में नवीनीकरण सम्बन्धी इन्द्राज पूर्ण तथा अवैध हथियार धारकों  के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने  सीएलजी एवं शान्ति समिति की बैठक समय समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply