


बीकानेर। सरस वेलफेयर सोसायटी की ओर से भामाशाहों के सहयोग से पीबीएम अस्पताल में 20 बैड भेंट किये है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एच एस राठौड़ व पीबीएम अधीक्षक डॉ मो सलीम को ये बैड भेंट किये। इसमें राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स की ओर से दस,समाजसेवी राजेश चूरा की ओर से पांच,औकारमल पारीक,सुनील सोनी की ओर से दो-दो तथा दीनदयाल सारस्वत की ओर से एक बैड सुपुर्द किये गये। इस मौके पर डॉ बी एल खजोटिया,डॉ कपिल,डॉ अजय कपूर,रामरतन धारणिया,नितिन पारीक,मेवासिंह,संस्था अध्यक्ष मनोज सारस्वत,मदन सारस्वत,गजानंद,रू पचंद,रामनिवास,नरेश कुमार,मुरलीधर सहित संस्था के सदस्यगण मौजूद रहे।