


महाजन। कस्बे के मुख्य बाजार में रात को अज्ञात चोरों ने चार-पांच दुकानो के ताले तोड़कर लाखो रुपये की चोरी कर ले जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया महाजन निवासी फिरोज खान पुत्र फल्कशेर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरी चिश्ती मोबाइल हाउस के नाम से मुख्य बाजार में दुकान है । शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने मेरी दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल व पेंतालिस हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना सुबह बाजार के दुकानदारो से मिली। दुकान पर देखने पर दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। दुकान से अलग अलग कम्पनी के 13 स्मार्टफोन व नगदी सहित लाखो का सामान गायब मिला। सूचना पर थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। हैड कांस्टेबल बिश्नोई ने बताया कि चोरी की वारदात दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात जने चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं तीन चार अन्य दुकाने के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटने के साथ अज्ञात चोरों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।