


जैसलमेर। जैसलमेर जिले में रविवार सवेरे हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रामदेवरा के दर्शन खुलने के बाद तीनों अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रामदेवरा धाम आ रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर से हुई आमने-सामने की भिडंत में तीन की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास रहने वाले अन्य लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा फतेहगढ़ क्षेत्र में उस समय हुआ जब सैलानियों की एक गाड़ी देवीकोट क्षेत्र से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार लोगों में से दो की मौत हो गई और तीन से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में दो गुजरात और एक बाड़मेर का निवासी बताया जा रहा है।पुलिस ने सभी घायलों को जैसलमेर जिला अस्पताल भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। गौरतलब है कि सात सितंबर के बाद प्रदेश के कई जिलों में मंदिर और धाम खुल गए हैं। वहां कोरोना नियमों के अनुसार भक्तों को प्रवेश भी दिया जा रहा है। प्रदेश के कई बड़े मंदिरों और तीर्थ धामों पर देश भर से लोग आते हैं। मंदिर और धाम खुलने के बाद देश भर के लोगों का फिर से आना जाना शुरु हो गया है।