


बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज के दिन आई रिपोर्ट में 55 व 28 पॉजिटिव केस सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज के दिन मरीज आचार्यो का चौक, नोखा, सुदर्शना नगर, समतानगर, दीन दयाल सर्किल के पास, डुप्लेक्स कॉलोनी, हनुमान हत्था, मोहता चौक, जेल रोड, दुर्गामाता मंदिर नापासर, नाईयों का बास नापासर, एमएस कॉलेज के पीछे, पुलिस लाईन, बंगला नगर, पुरानी रोशनी घर के पीछे, चौखूंटी, एमपी कॉलोनी, बल्लभ गार्डन , तिलक नगर, बिग्गा बास, कालू बास, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, माता जी का मंदिर, बोथरा कॉलोनी, खतूरियां कॉलोनी, एमडीवी, जेएनवी, आर्मी कैम्पस, गंगाशहर, उदासर, पाबूबारी, दम्माणी चौक, नवज्योत कॉलोनी, सुदर्शन नगर, छत्तरवाली, बंगलानगर, रानी बाजार, वद्र्धमान, पारीक चौक, जस्सूसर गेट, गजनेर रोड़, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर, इंदिरा चौक गंगाशहर आदि क्षेत्रों से आए है।