


बीकानेर। बीकानेर जिले में राजमार्गों पर बने होटल व ढाबों पर अब पुलिस की ओर से सख्ताई दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसको लेकर सितम्बर माह की शुरूआत से ही राजमार्गों के ढाबों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। गौरतलब है कि राजमार्गों पर संचालित होटल व ढाबों में लम्बे समय से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन व डीएसटी टीम की ओर से सजगता दिखाई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से जिले के राजमार्गों पर शराब को लेकर कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र में जोधपुर बाईपास पर संचालित बालाजी भोजनालय पर शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस व डीएसटी टीम की ओर से सोमवार रात 8 बजे कार्रवाई की गई। इस दौरान हिमतासर निवासी शिवलाल पुत्र मघाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 163 देशी शराब के पव्वे, 148 अंग्रेजी शराब के पव्वे व 41 नगर बियर के जब्त की गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।