


बीकानेर। खेत की रोही में काम करते समय बिजली के तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिससे उपचार के लिए ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशनोक की रोही स्थित खेत में 22 वर्षीय रूपदान काम कर रहा था। इसी दरम्यिान वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां देररात को उसकी मौत हो गई।