


बीकानेर। शहर में नगर निगम में एक कार्यवाही करते हुए 50 किलो पॉलीथिन जब्त की है। जानकारी के अनुसार निगम के एएसआई कपिल को सूचना मिली कि एक गाड़ी रतन बिहारी पार्क के पास खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में पॉलीथिन भरी हुई है। इस पर एएसआई ने तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तो एक गाड़ी खड़ी थी टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 50 किलो पॉलीथिन बरामद की। कपिल कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर शहर में टीम लगातार पॉलीथिन जब्त की कार्यवाही को अंजाम दे रही है।