


बीकानेर। बीकानेर में लोगो के होशले किस प्रकार बुलुन्द होते जा रहे है इसकी बानगी बीकानेर में देखी जा सकती है। बीकानेर में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक की बड़ी करतूत सामने आई है। होमगार्ड द्वारा कार चालक को रोकने का इशारा करने के बावजूद कार चालक गाड़ी को ले भागा। इस दौरान होमगार्ड ने अपना हौशला दिखाते हुए गाड़ी के बोनेट पर लटक गया और चालक ने कुछ दूरी तक उसे लटकर आगे जाकर पटक दिया। कार चालक की यह करतुत आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वही होमगार्ड ने कार चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा व हमले को लेकर बीछवाल थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 सितम्बर की है। होमगार्ड मनोज कुमार बीकानेर के श्रीगंगानगर सर्किल स्थित पुलिस पॉइंट पर तैनात था। सांय करीब 5 बजे तेज गति से आ रही कार आरजे 07 सीए 5577 को होमगार्ड मनोज ने रोकने का ईशारा किया मगर कार चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय तेज स्पीड से भगाकर ले गया। इस दौरान होमगार्ड मनोज ने अपना हौशला दिखाते हुए कार के आगे आकर बोनेट को पकड़ लिया मगर कार चालक ने अपनी करतुत दिखाते हुए बोनेट पर लटके कार चालक को कुछ दूरी पर घसीटते हुए आगे दीनदयाल सर्किल पर गिरा दिया और वहां से भाग गया। इस दौरान गिरने से मनोज के गम्भीर चोटें आई। जहा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मनोज को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। फिलहाल मनोज कुमार ने कार चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने को लेकर बीछवाल थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार चालक का पता लगा रही है।