अनाथालय बंदी गृह से किया फोन, मांगी फिरोती की रकम

Call from orphanage detainee, asked for ransom money
Spread the love

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में गजनेर रोड स्थित अनाथालय बंदी गृह से एक बाल अपचारी द्वारा एक व्यक्ति को फोन कर फिरोती के रूप में रुपये मंागने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी ने नामजद आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोशनीघर के सामने खरनाड़ा मौहल्ला निवासी रशीद अली पुत्र बाबु खां का आरोप है कि गजनेर रोड स्थित अनाथालय बंदी गृह में एक सजायाप्ता बाल अपचारी द्वारा मुझे फोन कर प्रतिमाह 30 हजार रुपये फिरोती के रूप में देने के लिए धमकी दी गई। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी गोविन्दसिंह कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply