


बीकानेर। जिले में कोरोना अब ओर घातक रूप लेता जा रहा है। जिसके चलते पचास से कम आयु वर्ग के संक्रमितों की जान जा रही है। गुरूवार को नोखा निवासी सहित चार कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय बद्रीनारायण की मृत्यु हो गई। इनको 21 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसी दिन कोरोना का सैंपल लिया गया। 22 सितंबर को यह सैंपल पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ था। बीती रात को एसएसबी वार्ड में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसी तरह बेणीसर बारी के अंदर निवासी 72 वर्षीय बुलाकीदास भादाणी को 22 सितम्बर को भर्ती करवाया गया। जहां 23 सितम्बर पॉजिटिव रिपोर्ट हुए और देर रात करीब एक बजे इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। इसी तरह चूरू जिले के रतनगढ़ के वार्ड नं 7 निवासी 52 वर्षीय जुलेखा भी देर रात हो गई। इन्हें भी 22 सितम्बर को पीबीएम में भर्ती करवाया गया था। बीकानेर में अब 128 जनों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
नोखा निवासी की जयपुर में मौत
उधर जयपुर में बीकानेर के नोखा निवासी 45 वर्षीय संजय डागा की मौत भी हो गई है। उन्हें पिछले दिनों कोरोना होने के बाद जयपुर में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।