


बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार महाजन के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके पैर का नीचला हिस्सा कट गया जिससे घायल हो गया। मौके पर होटल कर्मियों ने तुरंत उसको अस्पताल पहुंचाया मौके पर पहुंची महाजन पुलिस ने बताया कि घायल बुजुर्ग नागौर का रहने वाला है। दो दिन पहले घर से निकला हुआ था। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को बीकानेर भेजा है।