


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में युवक ने लड़की के साथ गंदी हरकत कर छेड़छाड की। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाणी ग्राम तालरिया बास रासीसर में रहने वाले एक पिता ने गंगाजल पुत्र रामूराम जाति मेघवाल निवासी रासीसर पर मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने उसकी पुत्री के साथ गंदी गंदी हरकते कर उसके साथ छेडछाड की तथा उसके मारपीट कर जब मना किया मारपीट की । पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गंगाजल के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 504 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शंभूसिंह सउनि को दी गई है।