


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के कोरियों के मौहल्ले से एक युवक द्वारा युवती को भगा ले जाने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती की मां ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि छत्तरगढ़ निवासी मोनू वाल्मीकि गत 26 सितम्बर को मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार कर रहे है।