मास्क व दो गज की दूरी है जरूरी :  रांका

Spread the love

स्टीकर व बैनर के माध्यम से देंगे संक्रमण से बचाव का संदेश
बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रक्षात्मक उपाय ही सहायक साबित हो रहे हैं। मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग ही आपको संक्रमण से बचा सकती है। यह बात नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने संक्रमण से बचाव के जागरुकता संदेश भरे पोस्टर-स्टीकर व बैनर के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि सोमवार को कलक्टर नमित मेहता, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, एडीएम एएच गौरी, सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा व प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया ने उक्त पोस्टर व बैनर का लोकार्पण किया। कलक्टर नमित मेहता ने उक्त दोनों संस्थाओं के सहयोग को सराहा तथा पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों को मानवता की मिसाल बताया।
महनोत ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व मस्त मंडल सेवा संस्था द्वारा पांच-पांच हजार (कुल दस हजार) पोस्टर-स्टीकर, दो सौ बैनर व 20 हॉर्डिंग प्रिंट करवा कर सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों सहित शहर में अनेक स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस दौरान आदर्श शर्मा, शंभु गहलोत, संजय स्वामी व प्रणव भोजक उपस्थित रहे।
हर संभव प्रयास कर रहे पूर्व चैयरमेन रांका
मार्च माह से कोरोना की दस्तक के बाद से यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका लगातार सेवा कार्यों में जुटे हैं। लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री व भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था कर आमजन को राहत प्रदान की। लाखों मास्क वितरण के साथ ही सेनेटाइजर स्टैंड व सेनेटाइजर बोतल वितरण कर संक्रमण के रोकथाम में प्रभावी कदम उठा रहे हैं। सोमवार को पोस्टर-स्टीकर व बैनर प्रिंट करवा कर लोगों को जागरुकता का संदेश देने वाले महावीर रांका ने वास्तव में कोरोना योद्धा बनकर जनहित के कार्य किए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply