


बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को आई दूसरी लिस्ट में 51 पॉजिटिव मामले सामने आएं है। इनको मिलाकर आज 104 पॉजिटिव केस सामने आएं है। इनमें कुम्हारों का मोहल्ला,आचार्य चौक से दो,बड़ा बाजार से दो,बीछवाल से तीन,पवनपुरी,एम पी कॉलोनी,तिलक नगर,जस्सूसर गेट,के के कॉलोनी से दो,श्रीडूंगरगढ़ से दो,विश्वकर्मा मागर्, रानीबाजार से तीन,सादुल कॉलोनी,गोलछा मोहल्ला से दो,रतानी व्यासों का चौक,सांगलपुरा,जेएनवीसी के पांच,बैद्य मघाराम कॉलोनी,ठठेरा मोहल्ला,अशोक विहार,बेसिक कॉलेज के पास,डागा पार्क नोखा,दाऊजी मंदिर,अन्त्योदय नगर से दो,सुदर्शना नगर,पुलिस लाइन,पुरानी गिन्नाणी,नयाशहर थाना,कोलायत से दो,बंगलानगर से तीन,लोहार कॉलोनी,187 एमएच से तीन मरीज शामिल है।