पीबीएम के नए कोविड सेन्टर के लिए पंखे भेंट

Spread the love

बीकानेर। कोरोना महामारी के दौरान शहर भाजपा द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को दोनों समय निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने हेतु शुरू किए गए( केंद्रीय राम रसोड़े द्वारा आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से लगभग 2 लाख रुपए की लागत से पीबीएम चिकित्सालय के नए कोविड सेन्टर हेतु 90 छत एवं दीवार पंखे फीटिंग सहित भेंट किए गए। यह पंखे जिला कलेक्टर कार्यालय एवं मेडिकल कॉलेज परिसर में भेंट किए गए।इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं मेडिकल कॉलेज परिसर में प्राचार्य शैतान सिंह राठौड़,कार्यवाहक अधीक्षक गुंजन सोनी, डॉ रंजन माथुर,डॉ. देवेंद्र अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे। शहर भाजपा की ओर से पंखे भेंट करने वाले दल में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी शिवरतन अग्रवाल, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल इत्यादि शामिल रहे।भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया की शहर भाजपा के केन्द्रीय राम रसोड़े ने कोरोना आपदा के दौरान नर सेवा-नारायण सेवा को ध्येय मानते हुए निर्धनों और जरूरतमंद लोगों को लम्बे समय तक लगातार निशुल्क दो वक्त का खाना उपलब्ध करवाया था।सेवा कार्यों की इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से शहर भाजपा के राम रसोड़े से कोरोना संकटकाल में पीबीएम चिकित्सालय के नए कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए फिटिंग सहित 90 छत और दीवार पंखे भेंट किए गए हैं जिसमें लगभग 2 लाख रुपए का खर्च आएगा। सुराणा ने कहा कि शहर भाजपा एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से आने वाले समय में भी अस्पताल प्रशासन एवं मरीजों की जरूरत के हिसाब से सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शहर भाजपा प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर के समाजसेवी एवं भामाशाह आमजन एवं मरीजों की हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहते हैं। सभी के सहयोग एवं समन्वय से जल्दी ही हमें इस संकट से मुक्ति मिलेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply