परीक्षा देने आएं विद्यार्थियों को सैनिटाइजर मास्क-ग्लव्स वितरित

Spread the love

बीकानेर। राष्ट्र की प्रसिद्ध राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश हेतु कॉमन लॉ एडमिशन की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हुई। गौरतलब है कि पिछले 14 साल में पहली बार इस परीक्षा का सेंटर बीकानेर में भी रखा गया। जहां सैकड़ों विद्यार्थी एनएलयू में प्रवेश लेने के अपने सपने को साकार करने पहुंचे। कोविड-19 जैसी आपात परिस्थिति में भी परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीकानेर के विख्यात क्लैट कोचिंग संस्थान क्लैट ऑर्बिस की टीम भी सेंटर के बाहर मौजूद थी। क्लैट ऑर्बिस की टीम ने बच्चों को कोविड एग्जाम गाइडलाइंस से अवगत करवाया एवं अभ्यार्थियों को सैनिटाइजर मास्क एवं ग्लव्स भी वितरित किए। संस्थान के चीफ स्टूडेंट काउंसलर पुनीत भारद्वाज ने अभ्यार्थियों से बात करने के बाद बताया कि कोरोना के इस गंभीर माहौल में भी सभी बच्चे परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित और तैयार थे। परीक्षा के सेंटर एमएन इंस्टीट्यूट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए शाखा डायरेक्टर निखिल सेठ भी उपस्थित थे। सेठ ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र की आंसर की जारी कर दी गई है । इस परीक्षा का परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply