


बीकानेर। नोखा तहसील में गुरूवार सुबह हुए पिकअप-कार की भिंड़त में एक महिला की मौत हो गई। वही जने घायल हो गये है। पारवा गांव के हुए इस सड़क हादसे में महिला रजो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मार दी। जिन्हे उपचार के लिये नोखा अस्पताल भर्ती करवाया गया है। सभी हनुमानगढ़ निवासी मजदूर एक ही परिवार के बताएं जा रहे है। जो नरमा काटने जा रहे थे। मृतक का शव नोखा मोर्चरी में रखवाया गया है।