


बीकानेर। शहर में एक घंटे के दौरान दो अलग अलग थाना इलाकों में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की वारदात से सनसनी फेल गई है। जानकारी मिली है कि पहली घटना नयाशहर थाना क्षेत्र में मुक्ता प्रसाद के सेक्टर दो स्थित छगनलाल ज्वेलर्स एंड संस व जेएनवीसी थाना इलाके में विज्ञान पार्क के पीछे स्थित मातारानी ज्वैलर्स पर नकाबपोश युवकों ने लूट कर सामान चोरी कर ले गये। ये युवक जाते समय फायर की सूचना भी आ रही है। जिसके चलते एक व्यापारी घायल भी हुआ है। फिलहाल दोनों घटना स्थल पर थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मी पहुंच गये है।