


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार को सर्वोधिक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट किये गये। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि पहली रिपोर्ट में 187 पॉजीटिव के बाद दूसरी रिपोर्ट में 29 नए पॉजीटिव आएं हैं। मीणा ने बताया कि आज आए पॉजीटिव नगरासर,बज्जू,जोशीवाड़ा,पवनपुरी,व्यास कॉलोनी,वार्ड 10 बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़,टीएसएस अस्पताल श्रीडूंगरगढ़,वार्ड 4 श्रीडूंगरगढ़,मोमासर बास,आड़सर बास,काूल बासश्रीडूंगरगढपहली रिपोर्ट में आए पॉजीटिव इन इलाको सेसीएमएचओ डॉ. बी.ल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी आई रिपोर्ट में संक्रमित मरीज एमपी नगर, रामपुरा बस्ती, तेरापंथ भवन गंगाशहर, पूरानी लाई गंगाशहर, नोखा रोड गंगाशहर, हनुमान जी मंदिर के पास गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी,रांका भवन के पास, सुनारों का मोहल्ला, कस्तुरी कॉलोनी, खेतेश्वर बस्ती, बैंक ऑफ बड़ोदा गंगाशहर , रांका चौपड़ा मोहल्ला गंगाशहर, इंदिरा चौक, पारीक चौक, लालीबाई बगेची, नत्थूसर बास, वैद्य मघाराम कॉलोनी, किकाणी व्यासों का चौक, नाल बड़ी, बैदो की पिरौल, बंगलानगर, पारीक चौक, लखौटियों का चौक, लाखुसर, पंडित धर्मकांटे के पास, नाल, जस्सूसर गेट, गोलछा चौक, विश्वकर्मा गेट के अंदर, एम.एम.स्कूल के पास, नत्थूसर गेट के बाहर, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास, पुरानी लाइन गंगाशहर, लाईन पुलिस, सुदर्शना नगर, रावतों का मोहल्ला, रोशनीघर चौराहा, राम मंदिर के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, लिलानी व्यासों का चौक, गोगागेट भटडों का चौक, धर्मनगर द्वार, कल्लो की गली, मूंधड़ा का चौक, करमीसर, बेनिसर बारी, जवाहर नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, चुंगी चौकी, विवेक नगर, रतन सागर कुआं, कैलाशपुरी, समता नगर, नगर निगम के पास, तिलक नगर, वैष्णों धाम, बीएसएफ केंपस, रानीबाजार, पटेल नगर, कुम्हारों का मोहल्ला, लूनकरणसर, मिलट्री हॉस्पीटल, श्रीरामसर, उदासर आदि क्षेत्रों से है।