


बीकानेर। मारवाड़ जन सेवा समिति और श्री कृष्ण सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान् में कोरोना के विरूद्ध जनजागरण अभियान मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। पहले दिन पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कोरोना एडवाइजरी की पालना करने के लिए जागरुक किया गया। कार्यक्रम संयोजक रमेश व्यास ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य है। साथ ही आवश्यक दूरी रखने के साथ हाथों को समय-समय पर धोते रहने अथवा सेनेटाइज करने से संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जागरुकता के इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में लिया गया है। ऐसे में दोनों संस्थाओं द्वारा भी साझा प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत जनजागरण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ. एल. के. कपिल ने कहा कि वर्तमान में जागरुकता ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा साधन है। हमारे द्वारा जाने-अनजाने में हुई कोई भूल संक्रमण का माध्यम बन सकती है। इसके लिए हमें पूर्ण सावधानी रखना जरूरी है। इस दौरान हरि किशन राजपुरोहित, श्री कृष्ण सेवा संस्था के श्याम सुंदर सोनी, संजय लावट आदि मौजूद रहे। मास्क पहनकर नहीं आने वालों को मास्क वितरित भी किए गए।