जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत  सलूजा बने 30वें डोनर

Spread the love
बीकानेर। जमीअत उलमा के प्लाज़्मा अभियान को आगे बढ़ाते हुवे PBM हॉस्पिटल बीकानेर में अनिल सलूजा ने प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत की मिसाल पेश की,जमीअत उलमा प्लाज़्मा पंजीयन जैसे जैसे शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग अपनी ख़ुशी से जमीअत के कार्यकर्ताओं को पंजीयन करवाकर प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि अल्लाह का शुक्र है कि जमीअत उलमा के इस प्लाज़्मा अभियान में सभी तरह के लोग आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट कर हमारे प्यारे देश की  भाईचारा संस्कर्ति को पेश कर रहे हैं, वाक़ई आज अनिल जी ने या हमारे जितने भी डोनर्स है सबने मानवता के प्रति अपने प्रेम को ज़ाहिर किया है, हम इन की तन्दुरुस्ती और अच्छे भविष्य की दुआ करते हैं साथ ही इनका शुक्रिया अदा कर दूसरे उन लोगों से ”जो कोविड19 से सेहतमंद होकर 28 दिन गुज़ार चुके हैं जिनकी उम्र 18 से 60 के बीच की है और वजन 50 किलो से  कम ना हो” प्यार भरी अपील करते हैं कि आगे आए प्लाज़्मा डोनेट करें, किसी इंसान की जान बचाने में जब आपका प्लाज़्मा लगेगा तो आपको वो ख़ुशी मिलेगी जिसका इंसान  सोच और तसव्वुर भी नही कर सकता,बहरहाल आज जमीअत उलमा के PBM में 30 डोनर हो चुके हैं, इस मौक़े पर डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर मनोज,डॉक्टर सोनम, डॉक्टर ऋषि, डॉक्टर कालूराम,PBM नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, अबरार कायमखानी, अब्दुल क़दीर गौरी और जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान मौजूद थे।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply