


श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में बिजली विभाग का कर्मचारी श्योपत नाथ भारी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपत नाथ एलटी का काम करने पोल पर चढ़ा और केबल खींच रहा था तभी उसके हाथ की केबल 11 हजार की लाइन के टच हो गयी जिससे उसे गंभीर करंट आ गया। श्योपत पोल से नीचे गिर गया व उसके हाथ पैर बुरी तरह से झुलस गए है और उसे बीकानेर ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। व कर्मचारी की हालत गंभीर है व चिकित्सक उसके ईलाज में जुटें है।