रेप के बढ़ते मामलों पर सीएम ने पुलिस अधिकारियों की ली क्लास

Big news for Rajasthan government employees, Gehlot government took this decision
Spread the love

जयपुर। रेप के बढ़ते मामलों पर सीएम गहलोत ने 2.30 घंटे ली पुलिस अधिकारियों की क्लाससीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई और एफप्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं के बाद सीएम अशोक गहलोत  ने बुधवार को देर रात ढाई घंटे तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की क्लास ली. सीएम ने देर रात कानून- व्यवस्था की समीक्षा (रुड्ड2 ड्डठ्ठस्र करते हुए महिलाओं और बालिकाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में पुलिस को पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि थानों में प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई हो. उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े. करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, महिलाओं से संबंधित अपराधों, संगठित अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने आदि विषयों पर गहन समीक्षा की.
इस्तगासे से दर्ज होने वाले घटे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई और एफआईआर दर्ज करने की नीति लागू की हुई है. उच्च स्तर से इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है।. इसी का नतीजा है कि इस्तगासों के जरिए दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या 31 प्रतिशत से घटकर मात्र 13 प्रतिशत रह गई है.
रेप केस की जांच में लगने वाला औसत समय कम हुआ
महिलाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश के सभी 41 पुलिस जिलों में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वूमन का असर है कि रेप और पोक्सो केसेज की तफ्तीश में लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है. पहले जहां इन अपराधों के अनुसंधान में पुलिस को औसत रूप से 278 दिन का समय लगता था. वहीं इस यूनिट के गठन तथा मॉनिटरिंग के कारण इस समय में 40 प्रतिशत तक कमी आई है. अब इसमें औसत 113 दिन का समय लग रहा है. गहलोत ने कहा सरकार अपराधों को रोकने के लिये कृत संकल्प है.

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply