पिछले दो दिन से कोरोना का बीकानेर में महाविस्फोट,आज तिहरे शतक के करीब

Today there are 33 new positives reported in 1130 samples
Spread the love

बीकानेर। जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चैन टूटने का नाम ही नहीं ले रही है। बीकानेर शहर व आस पास के गांवों से कोरोना मरीजों की भरमार सामने आ रही है। जहां गुरुवार को अधिकृत रुप से 279 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो अनाधिकृत तरीके से 408 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। वहीं शुक्रवार को 296  पॉजिटिव मरीज सामने आए है।
इन इलाको से आए
हनुमान मंदिर गोपेश्वर बस्ती, बिस्सों का चौक से 3, आचार्य का चौक से 3, पुष्करणा स्टेडियम के पास, भट्डों का चौक, सुथारों की बड़ी गुवाड से 2, नत्थुसर गेट से 2, बैदों का चौक, सिगियों का चौक से 2, बेणीसर कुंए के पास, नत्थुसर गेट के अंदर से 3, जुगल भवन, रांगड़ी चौक 2, सीताराम गेट से 2, जस्सूसर गेट से 5, पारीक चौक से 7, जस्सूसर गेट के बार, साले की होली, सेठियां डागा चौक, डागा चौक से 4, राममंदिर एमएम गाउड, लखोटियां का चौक, ईदगाह बारी के अंदर, धरनीधर कॉलोनी से 2 , दम्माणी चौक से 3, रामपुरिया मौहल्ला, सारण पेट्रोल पम्प, बड़ा बाजार से 2, गजनेर रोड़, आसाणियों का चौक, पाबूबारी के अंदर से 3 , तेलीवाड़ा, बड़ा बाजार सुराणा का मौहल्ला, पुष्करणा स्कूल के पास, जीवनाथ जी की बगेची, मोहता सराय, बागड़ी मौहल्ला से 3, गोगागेट से 2, छबीली घाटी, मोहता चौक, सुथारों का बास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से 16, नत्थुसर बास से 5 , जवाहर नगर से 3, धर्मकांटे के पास, रामपुरा गली नंबर 1, मुक्ता प्रसाद से 8, रामपुरा गली नंबर 23, सर्वोदय बस्ती से 7, अंतोदय नगर से 2, बंगाला गनर, यूपीएचसी से 4, पुलिस लाइन के पीछे, इंदिरा कॉलोनी से 4, रोशनी घर चौराह, कुचीलपुरा, पुरानी गिन्नाणी से 2, प्रताप बस्ती, विवेक नगर, गिन्नाणी, 10वी बटालियन आरएसी, दीनदयाल सर्किल, वकीलों की गली, हनुमान हत्था से 3, करणीनगर से 2, मार्डन मार्केट से 3, रथखाने से 4,राजविलास कॉलोनी, भुट्टो का बास, जेएनवी 8, सार्दुलगंज से 4, केके कॉलोनी से 4, समता नगर से 2, शिवबाड़ी से 3, अंबेडकर कॉलोनी, वर्धमान कॉलोनी, बीएसएफ से 2, पटेल नगर से 2, मरुधरा नगर से 3, रानीबाजार से 11, सार्दुल कॉलोनी से 3, पवन पुरी से 4, रानीबाजार रेलवे क्रासिंग से 3, आर्दश कॉलोनी, वल्लभ गार्डन से 3, जेलवैल से 3, जोशीवाड़ा से 6, आरएसवी स्कूल से 2, कोचरों का मौहल्ला से 2, सिटी कोतवाली के पास, गंगाशहर रोड़, दाऊजी रोड़, शांति निवास से 9, मदीना मार्केट, नवल सागर, फड़बाजार, लोहरों की मस्जिद के पास , मैन बाजार गंगाशहर, रोशन घर के पीछे, चौपड़ा स्कूल के पास, रामदेव नगर नोखा रोड़, न्यू लाईन गंगाशहर, करनाणी मौहल्ला गंगाशहर से 2, पानी टंकी के पास भीनासर, चांदमल बाग के पास गंगाशहर, सारडा चौक गंगाशहर, सिपानी मौहल्ला से 2, सेठियां मौहल्ला से 3, बाबोसा मंदिर के पास से 2, इंदिरा चौक गंगाशहर, गंगाशहर से 5, बंसत बिहार नोखा रोड़, चित्रा फैक्ट्री भीनासर
एयर फोर्स नाल से 21, नापासर, बरसिंहपुर से 2, जालाबास, श्रीरामसर से 2, उदासर से, यूजी गल्र्स हॉस्टल, न्यू पीजी हॉस्टल, टीबी हॉस्टल आदि इलाको से आए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply