


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे रात बाधित रहेगा। सहायक अभियंता के अनुसार रिज़र्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कॉलेज, पजाबगिरों का मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखंूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोवा बस्ती, बड़ी करबला, हुस्सैनी मस्जिद, बड़ी जस्सोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार मैन रोड, फड़ बाजार, रोशनी घर चौक, हेड पोस्ट ऑफिस, रोशनी घर चौराहा,गैरसरियो का मोहल्ला, नत्थू की टाल, शेखो का मोहल्ला, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड, रौशनी घर ऑफिस, पंवारसर वेल, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिंक्रेटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, एफसीआई गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा वेल, फत्तीपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपूरा, चुना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नाइयों की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टों का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम एस हॉस्पिटल के पीछे, विजया बैंक, सुभाषपुरा, एजुकेशन डिपार्टमेंट, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवेल (एच टी कनेक्शन), एमएलए शर्मीला, नियर नया पीर दरगाह, कोठारी हॉस्पीटल के सामने, नियर आशीर्वाद भवन, नियर खाकी बाबा बिल्डिंग, बद्री विशाल नगर, नियर नरसिंह सागर तालाब, शहीद भगत सिंह कॉलोनी सर्वोदया बस्ती, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, साइंस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिन्थेसिस क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजीडेंसी, बंसल क्लासेज, आरएसवी स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानन्द पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, कोचरो का चौक, उस्ता बारी, साले की होली, रघुनाथसर कुआ क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। वहीं शाम 3 से 6 बजे तक वेटनरी, गांधी नगर, (गवर्मेंट कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटनरी सर्किल, नीलम ट्रैवल्स व एसीबी कार्यालय इलाके में बिजली कटौती रहेगी।