

जयपुर। दशहरा और दीपावली से पहले राजस्थान के कोटा, झालावाड़ और गंगानगर के लोगों को रेलवे दो और ट्रेनों का तोहफा देने वाली है. कोविड-19 को लेकर महीनों तक रेल परिचालन पर पाबंदी के बाद अब ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत पहले दिल्ली तक डबल-डेकर ट्रेन और अब दो नई सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. त्योहारी सीजन को देखते हुए ने कोटा-श्रीगंगानगर और झालावाड़ सिटी-गंगानगर के बीच 2 सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी की है. ये दोनों ट्रेनें स्पेशल ट्रेन होगी, जो शाम के समय रवाना होकर दूसरे दिन सुबह में अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
कोटा-गंगानगर ट्रेन का शिड्यूल
कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. हृङ्खक्र के सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल सप्ताह में 4 दिन चलेगी. रेलवे के मुताबिक 12 अक्टूबर से अगले आदेशों तक यह ट्रेन हर सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. कोटा से यह ट्रेन शाम 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी सप्ताह में 4 दिन चलेगी. यह 15 अक्टूबर से शुरू होगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को श्रीगंगानगर से शाम 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे कोटा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार होंगे.
झालावाड़-गंगानगर ट्रेन का शिड्यूल
के सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से शुरू होगी. गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल हफ्ते में 3 दिन चलेगी. यह हर बुधवार, गुरुवार और रविवार को झालावाड़
सिटी से दोपहर 15.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी
संख्या 02998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल 13 अक्टूबर से अगले आदेशों तक हर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को श्रीगंगानगर से शाम 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.55 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार होंगे.