जान से मारने की नियत युवक पर किया फायर

Youth injured in knife fighting dies
Spread the love

बीकानेर। जिले में अपराधियों को हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है आये दिन फायरिंग के मामले सामने आ रहे है। बदमाशों के पास हथियारों की भरमार है जो खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाते है। ऐसा ही मामला सामने आए है नापासर थाना क्षेत्र में 6 सात व्यक्तियों ने मिलकर एक युवक को जान से मारने की नियत से उस पर फायर किये। पुलिस ने बताया कि नापासर निवासी मोडाराम पुत्र तेजाराम ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें भागीरथ पुत्र सोहन राम, सहीराम पुत्र सोहनराम, मुन्नीराम पुत्र किसनाराम निवासी शेरेरा, सांवरमल पुत्र रामेश्वर लाल निवासी आसेरा व 2-3 अन्य जनों ने मिलकर शेरेरा के पास पहले मोडाराम को गाड़ी की टक्कर मारी तथा बाद जान से मारने की नियत से उस पर फायर किया जिससे उसके अंगुली में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने धारा 307, 336, 427, 506, 143 भादस व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि जगदेश सिंह को दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply