


बीकानेर । दाउदसर ग्राम पंचायत में सरपंच चुनाव के बाद निकाले विजय जुलूस में शामिल 15 नामजद लोगों सहित 50 अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए दाउदसर गांव के जाकिर हुसैन ने रविवार को जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जाकिर ने पुलिस को बताया कि रविवार चुनाव जीतने के बाद डीजे पर रैली निकाली जा रही थीरैली में शामिल लोग उसके घर की दीवार पर चढ़ गए और घर की महिलाओं को गालियां देने लगे। महिलाओं के मना करने पर सफी मोहम्मद, कनेजा, अकबर खां उर्फ बबलू, अकरम खां, हसन खां, रज्जाक खां,आरिफ खां, अशरफ खां, कासम खां, अली खां, रईसा, हफीजा, फैजा, रुस्तम, आरीफ खा व 50 अन्य लोग उसके घर की दीवार कूदकर घर में घुस गए और सफी मोहम्मद, बबलू, असलम ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर शायरा,उर्म, अजीज खा आए तो बबलू उर्फ अकरम ने शायरा के सिर पर लकड़ी की चोट मारी। आरोपियों ने घर में पत्थर फेंकने शुरू कर दिए बबलु ने जान से मारने की नियत से उसके पीछे कैम्पर गाड़ी भगाई उसने जान बचाई तो उसके पास खड़े मिस्त्री खां की पिकअप गाड़ी को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया। बाद में इमरान खान के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए उसे टक्कर मारी जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया।