


बीकानेर। कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप हम सबको एकजुट होकर कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन की जरुरत है। हम जिस व्यक्ति को भी मास्क के बगैर देखेंगे उसे हाथ जोड़कर टोकेंगे और उसे मास्क पहनाएंगे। यह बात बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने कही। वे यहां कई क्षेत्रों में घूम कर लोगों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार, महात्मा गांधी रोड़, कोटगेट, जोशीवाड़ा सहित अनेक इलाकों में लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अगर हम कोरोना को हरा देंगे तो सबकुछ ठीक रहेगा। सोनी ने रास्ते में रुक-रुक कर खुद आम लोगों के हाथ मेें सैनिटाइजर से हाथ साफ कराकर जागरुक भी किया। उधर मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने कहा कि लोगों को बीमारी से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि सचेत रह कर सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि कोरोना के खिलाफ ओर अधिक जागरुकता फैलाने की जरुरत है। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग को गांव-गांव में व्यापक स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को जागरुक करना चाहिए और मास्क देना चाहिए। प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आने वाले त्योहारों को देखते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए। इनमें कार्यक्रमों के लिए विस्तृत स्थान, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना तथा मूर्तियों और पवित्र ग्रंथों को स्पर्श नहीं करने जैसे उपाय शामिल हैं ताकि विषाणु से संक्रमण पर काबू पाया जा सके।