


नोखा। नोखा थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में सोमवार को रेणु बिश्नोई की मौत के मामले में परिजनों ने दूसरे दिन मंगलवार सुबह 11 बजे तक को भी मृतका का शव नहीं उठाया। मंगलवार सुबह बागड़ी अस्पताल में मौके पर सीओ नेमसिंह चौहान व सीआई अरविंद सिंह शेखावत पुलिस जाब्ते सहित मौजूद रहे। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को समझाइश कर रहे है। समझाइश का दौर काफी समय से जारी है। लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। मंगलवार को भारी संख्या में ग्रामीण बागड़ी अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए है। रेणु बिश्नोई के पिता रासीसर तालरिया बास निवासी मनोहरलाल ने ससुराल पक्ष के पति, सास, ससुर व ननद व देवर पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा सोमवार शाम को नोखा थाने में दर्ज करवाया था।