


जयपुर. मेरठ से हथियार लाकर जयपुर में बेचने वाले एक व्यक्ति को रामगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी जयपुर में गैंगस्टर दानिश भोंट को हथियार दे चुका। रामगंज थानाधिकारी बीएल मीना ने बताया कि आरोपी दानिश से आधा दर्जन हथियार बरामद किए जा चुके हैं। उसे हथियार देने के मामले में मूलत: मेरठ और हाल छप्परबंधो का रास्ता निवासी मोहम्मद फुरकान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। वह कपड़े का काम करता है और मेरठ काम के संबंध में आते जाते रहता है। कपड़ों की आड़ में मेरठ से हथियार ले आता है और जयपुर में कई लोगों को हथियार सप्लाई कर चुका है। आरोपी द्वारा गैंगस्टर दानिश के कई साथियों को भी हथियार देना सामने आया है। आरोपी से पूछताछ कर हथियार खरीदने वालों की पहचान की जा रही है। उधर, रामनगरिया इलाके में अवैध हथियार अवैध हथियार लेकर घुम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीआईटी रोड स्थित पंक्चर चौराहे पर दबिश देकर पकड़े गए जयकिशन सोनी उर्फ जेपी के कब्जे से हथियार व कारतूस बरामद कर लिया। आरोपी से हथियार लाने के संबंध में पूछताछ कर रही है।