


बीकानेर। शहर में त्यौहारों को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा अलर्ट मोड़ पर आ गये है। स्वास्थ्य विभाग आये दिन मिठाईयों की दुकान पर छापे मारकर मिठाईयों के सैंपल ले रहे है। मंगलवार को सुबह शहर में मिठाई व घी की दुकानों पर कार्रवाई की। कोयला गली में झंवर की दुकान पर कार्रवाई की गई। मीणा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साले की होली पर भी कार्यवाही की है।