त्योहारी सीजन में बना रहे घर खरीदने का प्लान, ये 8 बैंक दे रहे बंपर फायदा

Spread the love

नई दिल्ली. अगर आप त्योहारी सीजन यानी दिवाली के मौके पर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई बार लोग महंगे होम लोन की वजह से भी घर खरीदने से कतराते हैं लेकिन अब आपको इस बात की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आज हम आपको 8 ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जो आपको सस्ते होम लोन की सुविधा दे रहे हैं. इसके साथ ही कई खास सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा। आपको बता दें देशभर में 1 अक्टूबर के बाद से बैंक की ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क पर शिफ्ट हो चुकी हैं, जिससे लोन लेना काफी सस्ता हो गया है. तो ऐसे में आपके पास घर खरीदने का अच्छा मौका है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई खास ऑफर लेकर आते हैं, जिसका आप फायदा ले सकते हैं।

आइए आपको बताते हैं उन 8 बैंकों के बारे में जो आपको कम ब्याज पर सस्ता होम लोन ऑफर कर रहे हैं. आइए चेक कर लें लिस्ट-

1. Union Bank of India
इस समय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है. ये बैंक 6.70 फीसदी की दर से लोन दे रहा है. अगर आप इस बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस देनी. हालांकि, यहां प्रोसेसिंग फीस 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती.

2. Bank of India
इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया से भी आप सस्ता होम लोन ले सकते हैं. ये बैंक आपको 6.85 फीसदी की दर से लोन दे रहा है और इसकी प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी है. जोकि 1500 रुपए से लेकर अधिकतम 20,000 रुपए तक हो सकती है. इस बैंक का अधिकतम ब्याज 7.15 फीसदी है.

3. Central bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को 6.85 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसमें प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी है, जिसकी अधिकतम सीमा 20,000 रुपए तय की गई है. इस बैंक की अधिकतम ब्याज दर 7.30 फीसदी है.

4. Canara bank
इसके अलावा केनरा बैंक भी सस्ते होम लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में शामिल हैं. यहां ग्राहकों 6.90 फीसदी की दर से लोन दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी है. जो अधिकतम 10,000 रुपए तक हो सकती है. इस बैंक की अधिकतम ब्याज दर 8.90 फीसदी है.

5. Punjab & Sind Bank
पंजाब एंड सिंध बैंक भी आपको 6.90 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है. बता दें ये बैंक ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस और इंसपेक्शन चार्ज नहीं ले रहा है. यानि ग्राहकों की 10-15 हजार रुपए की बचत होगी.

6. SBI Term Loan
इसके अलावा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक ग्राहकों को 6.95 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है. यहां प्रोसेसिंग फीस के रूप में 0.40 फीसदी चार्ज लिया जाता है, लेकिन ये चार्ज 10,000 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकता है.

7. HDFC Bank
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank ग्राहकों को 6.90 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है. इसमें प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी है. हालांकि, यह रकम 3,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

8. ICICI Bank
ICICI Bank ग्राहकों को 6.95 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है, जो अधिकतम 7.95 फीसदी है. बैंक कुल लोन अमाउंट पर 0.50 फीसदी की प्रोसेसिंग फीस लेता है.

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply